शिमलाःकेंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना वायरस से निपटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के बेहतर समन्वय से कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट 63.02 प्रतिशत पहुंच गई है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना आपदा से जूझ रही है और हर देश अपने स्तर पर इस महामारी से निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं. भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लड़ाई को पूरी एकजुटता के साथ काफी अच्छे से लड़ रहा है.
इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. आज भारत में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 63.02 प्रतिशत जा पहुंचा है. देश में कोरोना से होने वाली मृत्युदर 2.54 प्रतिशत है. भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर मृतकों की संख्या सिर्फ 15 है जोकि दुनिया के बड़े विकसित देशों से काफी कम है.
वहीं, देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर सिर्फ़ 538 लोग कोरोना संक्रमित हैं. कुल 8 लाख 78 हजार कोरोना संक्रमितों में से 5 लाख 53 हजार संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व नीतियों और स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन जी के प्रभावी प्रबंधन में कोरोना से निपटने में ठीक दिशा में आगे बढ़ रहा है.