शिमलाःकेंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्यों की मांग के अनुसार केंद्र ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की मांग को अनदेखा नहीं किया जा रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने आपदा की इस घड़ी में युद्धस्तर पर कार्रवाई जारी रखी हुई है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर में युद्धस्तर पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम केयर्स व पीएसयू फंड से देश में 1500 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है. ऑक्सीजन प्लांट के नजदीक ही कोविड सेंटर्स भी तैयार किए जाएंगे, जिससे ऑक्सीजन की समस्या पर स्थाई रूप से काम किया जा सके. समय को कम करने के लिए सरकार की ओर से वायुसेना और ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है.
विदेशों से मिली सहायता सीधे राज्यों में भेजी जा रही है
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बाहर से आने वाली सहायता को केंद्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों को तेजी से वितरित करने के लिए निर्बाध रूप से सहयोग किया है. 27 अप्रैल 2021 से लेकर अब तक कुल मिलाकर 17,755 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 16031 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 13,449 वेंटिलेटर/बाई पैप, 6.9 लाख रेमडिसिविर की खुराकें सड़क एवं हवाई मार्ग के जरिए भेजी जा चुकी हैं. प्राप्तकर्ता राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों और संस्थानों को कारगर तत्काल आवंटन और सुव्यवस्थित वितरण का एक निरंतर अभियान जारी है.
हिमाचल में 3 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा की इस दूसरी लहर में पीएम केयर्स व पीएसयू के फंड से देश भर में 1500 ऑक्सीजन प्लांट लगने व हिमाचल में निर्बाध ऑक्सीजन वितरण सुनिश्चित कराने के लिए अपने निजी प्रयासों से 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं.