शिमला/बठिंडाः लोहड़ी का त्योहार पूरे उत्तर भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व को नई फसलों और सर्द ऋतु से जोड़कर भी देखा जाता है. लोहड़ी के त्योहार के मौके पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बंठिडा में महंत गुरबंता दास डेफ एंड डंब स्कूल के दिव्यांग बच्चों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया.
वहीं, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मूक-बधिर स्कूल के बच्चों के साथ गिद्दा डाल कर लोहड़ी के त्योहार की खुशी साझा की. इस दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा पेश की गई प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया. सभी ने एक-दूसरे को बधाई देकर लोहड़ी के त्योहार की खुशी साझा की.
वहीं, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मूक-बधिर स्कूल के छात्रों के प्रति अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही प्रकृति ने उन्हें सुनने और बोलने की क्षमता नहीं दी, लेकिन फिर भी वे अपने चेहरों पर आत्मविश्वास है और कुछ कर गुजरने का हौंसला बुलंद हैं.