शिमला:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हिमाचल में भव्य स्वागत हुआ. चंडीगढ़ से सुबह शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा शाम करीब 8 बजे शिमला के होटल पीटरहॉफ पहुंची. यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं खासकर धूमल खेमा पूरी तरह उत्साहित दिखा.
चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने सैंकड़ों लोगों के साथ पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित कई नेता पहुंचे. हिमाचल में प्रवेश करते ही परवाणू से लेकर शोघी तक सरकार के मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के स्वागत को खड़े दिखे.
शिमला के होटल पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर युवा सेवा एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सहित कई पार्टी नेता अनुराग ठाकुर के स्वागत को पहुंचे. केंद्रीय प्रसारण मंत्री बनने के बाद पहली बार हिमाचल पहुंचे अनुराग ठाकुर के स्वागत में उनके समर्थक खासे उत्साहित दिखे.
उपचुनाव और विधानसभा चुनावों से पहले धूमल समर्थकों में इस प्रकार का जोश कई प्रकार के राजनीतिक समीकरणों की तरफ इशारा करते हैं. पांच दिनों तक चलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अनुराग ठाकुर प्रदेश के सभी जिलों में जायेगे ऐसे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह मंत्री बनने के बाद पहली बार हिमाचल आये, लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर न जाकर परवाणू से शिमला आया हूं वह इसलिए कि मैं मोदी सरकार में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल का सर न झुकने दूंगा. पूरी ताकत लगाकर काम करूंगा. उन्होंने कहा कि आज यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जयराम ठाकुर ने केंद्र की योजनाओं के साथ मिलाकर योजनाए शुरू की हैं.