कांस (फ्रांस)/शिमला: फ्रांस में इन दिनों 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का आयोजन हो रहा है. भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) भी इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे हैं. बुधवार, 18 मार्च को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फ्रांस के सेंट ट्रोपेज बंदरगाह में महाराजा रणजीत सिंह, चंबा की राजकुमारी बन्नू पान देई (Anurag Thakur pays tributes to princess of Chamba Bannu Pan Dei) और उनके पति जनरल जीन फ्रेंकोइस एलार्ड की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान उनके साथ फ्रांस के सेंट ट्रोपेज़ की मेयर सिल्वी सिरी भी मौजूद रहीं.
गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर की अगुवाई में ही एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचा है. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए हिमाचल और सेंट ट्रोपेज के संबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि रानी बन्नू पान देई हिमाचल के चंबा की राजकुमारी थीं. जिनकी शादी जनरल अलार्ड से हुई थी, जो महाराजा रणजीत सिंह के सेना में थे.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि फ्रांस और भारत के संबंध एक नए स्तर पर मजबूत हुए हैं. उन्होंने सेंट ट्रोपेज और हिमाचल प्रदेश के बीच संबंधों के बारे में बताया. अनुराग ठाकुर ने बताया कि हिमाचल की रानी बन्नू पान देई की शादी महाराजा रणजीत सिंह की सेना के जनरल एलार्ड से हुई थी. भारत और फ्रांस के संबंध पीढ़ियों पुराने हैं. सेंट ट्रोपेज और हिमाचल का संबंध भी पुराना है और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत और फ्रांस के संबंध बहुत मजबूत हुए हैं. अनुराग ठाकुर ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का विश्वास दिलाया