हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : May 19, 2022, 12:38 PM IST

Updated : May 19, 2022, 2:54 PM IST

ETV Bharat / city

Cannes Film Festival 2022 : फ्रांस में अनुराग ठाकुर ने महाराजा रणजीत सिंह और चंबा की राजकुमारी बन्नू पान देई को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फ्रांस के सेंट ट्रोपेज बंदरगाह में महाराजा रणजीत सिंह (Anurag Thakur pays tributes to Maharaja Ranjit Singh), चंबा की राजकुमारी बन्नू पान देई और उनके पति जनरल जीन फ्रेंकोइस एलार्ड को बुधवार को श्रद्धांजलि (Anurag Thakur pays tributes to princess of Chamba Bannu Pan Dei) दी.

Union Minister Anurag Thakur pays tribute to Maharaja Ranjit Singh
अनुराग ठाकुर ने महाराजा रणजीत सिंह और चंबा की राजकुमारी बन्नू पान देई को दी श्रद्धांजलि

कांस (फ्रांस)/शिमला: फ्रांस में इन दिनों 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का आयोजन हो रहा है. भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) भी इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे हैं. बुधवार, 18 मार्च को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फ्रांस के सेंट ट्रोपेज बंदरगाह में महाराजा रणजीत सिंह, चंबा की राजकुमारी बन्नू पान देई (Anurag Thakur pays tributes to princess of Chamba Bannu Pan Dei) और उनके पति जनरल जीन फ्रेंकोइस एलार्ड की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान उनके साथ फ्रांस के सेंट ट्रोपेज़ की मेयर सिल्वी सिरी भी मौजूद रहीं.

गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर की अगुवाई में ही एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचा है. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए हिमाचल और सेंट ट्रोपेज के संबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि रानी बन्नू पान देई हिमाचल के चंबा की राजकुमारी थीं. जिनकी शादी जनरल अलार्ड से हुई थी, जो महाराजा रणजीत सिंह के सेना में थे.

अनुराग ठाकुर ने बताया कि फ्रांस और भारत के संबंध एक नए स्तर पर मजबूत हुए हैं. उन्होंने सेंट ट्रोपेज और हिमाचल प्रदेश के बीच संबंधों के बारे में बताया. अनुराग ठाकुर ने बताया कि हिमाचल की रानी बन्नू पान देई की शादी महाराजा रणजीत सिंह की सेना के जनरल एलार्ड से हुई थी. भारत और फ्रांस के संबंध पीढ़ियों पुराने हैं. सेंट ट्रोपेज और हिमाचल का संबंध भी पुराना है और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत और फ्रांस के संबंध बहुत मजबूत हुए हैं. अनुराग ठाकुर ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का विश्वास दिलाया

कौन थीं बन्नू पान देई- बता दें कि जनरल एलार्ड ने महाराजा रणजीत सिंह (Anurag Thakur pays tributes to Maharaja Ranjit Singh) की सेना में सेवाएं दी थीं और महाराजा की सेना की कमान संभाली थी. महाराजा की सेना में 'फौज-ए-खास' गठित करने का श्रेय एलार्ड को ही जाता है. पंजाब में रहते हुए एलार्ड को चंबा की राजकुमारी से प्रेम हो गया था और वे बन्नू पान देई से विवाह के बाद उनके साथ 1834 में सेंट ट्रोपेज चले गए थे. बाद में वह पंजाब लौट गए और बीमारी के कारण 1839 में उनका निधन हो गया था.

अनुराग ठाकुर ने चंबा की राजकुमारी बन्नू पान देई को दी श्रद्धांजलि

वहीं, बन्नू पान देई ने ईसाई धर्म अपना लिया था और वह सेंट ट्रोपेज में एलार्ड द्वारा बनाए गए एक आलिशान घर में रहीं थीं. 1884 में बन्नू पान देई का निधन हो गया. गौर रहे कि भारत-फ्रांस के मजबूत होते संबंधों के प्रतीक के रूप में 2016 में सेंट ट्रोपेज में महाराजा रणजीत सिंह और बन्नू पान देई की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया था.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने कांस में 'कंट्री ऑफ ऑनर' मिलने पर जताई खुशी, बोले- रिश्ते हो रहे मजबूत

Last Updated : May 19, 2022, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details