नई दिल्ली/शिमला: पंजाब की जीत के बाद आम आदमी पार्टी की नजरें हिमाचल प्रदेश (aam aadmi party himachal pradesh) पर हैं. जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) होने हैं. आम आदमी पार्टी हिमाचल की सियासी पिच पर उतरने के लिए बुधवार 6 अप्रैल को मंडी में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया था. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.
मंडी में रोड शो के ठीक दो दिन बाद शुक्रवार(8 अप्रैल 2022) को आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (himachal aam aadmi party president) अनूप केसरी (anup kesari join bjp), संगठन महासचिव सतीश ठाकुर और ऊना अध्यक्ष इकबाल सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना ( anurag thakur on aam aadmi party) साधा है.
अनुराग ठाकुर पर AAP पर निशाना केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur on arvind kejriwal) ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल, पहाड़ और पहाड़ी आपके झांसे में नहीं आएंगे. आम आदमी पार्टी की हिमाचल विरोधी नीतियों के विरुद्ध आप पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर व ऊना के अध्यक्ष इकबाल सिंह ने दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी में राष्ट्रीय जेपी नड्डा की मौजूदगी में शामिल हुए. आप सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है, अभिनंदन है. आम आदमी पार्टी आपकी यूपी में भी सभी सीटों पर जमानत जब्त हुई है और हिमाचल में भी वही दोहराने के लिए तैयार खड़ा है.''
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और नेतृत्व में विरोधी भी आस्था जता रहे हैं, क्योंकि उपेक्षा की, उत्पीड़न की, प्रताड़ना की नहीं बल्कि सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ जोड़ने में भरोसा रखते हैं. अरविंद केजरीवाल (anurag thakur on arvind kejriwal) और आम आदमी पार्टी झूठ की राजनीति करती है. लोगों को झूठे सपने दिखाना ही इनका काम है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 'आप' को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता बीजेपी में शामिल