हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Cannes Film Festival 2022: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फ्रांस के सेंट ट्रोपेज की मेयर को भेंट किया चंबा थाल - Chamba Thal of Himachal Pradesh

75वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को फ्रांस के सेंट ट्रोपेज की मेयर सिल्वी सिरी को चंबा थाल भेंट किया. इसी के साथ उन्होंने मेयर को एक पारंपरिक हिमाचली टोपी और शॉल भी भेंट (Anurag Thakur gifts Chamba Thal to Saint Tropez Mayor) की.

Cannes Film Festival 2022
कांस फिल्म फेस्टिवल 2022

By

Published : May 19, 2022, 12:22 PM IST

Updated : May 19, 2022, 2:20 PM IST

कांस (फ्रांस)/ शिमला:फ्रांस में इन दिनों 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का आयोजन किया गया है. जो 17 मई से शुरू हुआ और 28 मई तक चलेगा. इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार फ्रांस पहुंचे हुए (Anurag Thakur In Cannes Film Festival) हैं. भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे हैं. इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत की भागीदारी काफी अहम है. इस 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के लिए इनवाइट किया गया है. कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐसा पहली बार हुआ है.

कांस फिल्म फेस्टिवल में चंबा थाल-कांस फिल्म फेस्टिवल में जहां भारत के साथ दुनियाभर के फिल्मी सितारे अपनी चमक बिखेर रहे हैं. वहीं फ्रांस के खूबसूरत शहर कांस में हिमाचल की चंबा थाल ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने फ्रांस के सेंट ट्रोपेज की मेयर सिल्वी सिरी (Saint Tropez Mayor Sylvie Siri) से मुलाकात की और उन्हें तोहफे में चंबा थाल भेंट किया. इसी के साथ उन्होंने मेयर को एक पारंपरिक हिमाचली टोपी और शॉल भी भेंट (Anurag Thakur gifts Chamba Thal to Saint Tropez Mayor) की.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फ्रांस के सेंट ट्रोपेज की मेयर सिल्वी सिरी को चंबा किया भेंट.

ये भी पढ़ें: चंबा थाल को ऐसे मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान, लोगों ने अनुराग ठाकुर का जताया आभार

वहीं, फ्रांस के सेंट ट्रोपेज की मेयर (Saint Tropez Mayor Sylvie Siri) ने भी बदले में अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur In France) को किताबें और स्थानीय पारंपरिक उपहार भेंट किए. बता दें, चंबा थाल एक सजावटी पीतल की धातु की प्लेट है जिसका उपयोग हिमाचल प्रदेश में अनुष्ठानों के लिए किया जाता है और यह क्षेत्र के धातु शिल्प का प्रतिनिधित्व करता है.

क्या है चंबा थाल: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा का चंबा थाल अपनी संस्कृति और कला के लिए अलग पहचान रखता (Chamba Thal of Himachal Pradesh) है. यह थाल पीतल का होता है जिस पर हाथों से कलाकृतियां उकेरी जाती है. चंबा थाल पर देवी-देवताओं और हिमाचली संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियों को उकेरा जाता है. जो देखने में बेहद सुंदर लगता है. पीतल की थाल पर होने वाला मेटल वर्क और मूर्तिकला में चंबा के कलाकारों का दूर-दूर तक कोई सानी नहीं है. चंबा में दशकों से पीतल की शीट पर बन रही चंबा थाल दशकों से देश-विदेश में धमाल मचाती आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: चंबा की थाल है कमाल:थाली पर पोट्रेट बनाते हैं ये शिल्पकार, पूर्व राष्ट्रपति कर चुके हैं सम्मानित

Last Updated : May 19, 2022, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details