कांगड़ा/पालमपुर:जन आशीर्वाद यात्रा के तहत बैजनाथ पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत हुआ. समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर को भव्य स्वागत किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि मुझे केंद्र में प्रधानमंत्री ने इतना बड़ा स्थान दिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की यह हालत है कि जब देश के प्रधानमंत्री नए मंत्रियों की पहचान जनता से करवाना चाहते थे, तो उन्हें सदन में परिचय नहीं कराने दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' को लेकर काम शुरू किया. यह जन आशीर्वाद यात्रा उनकी ही की देन है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता से आशीर्वाद लेना कांग्रेस को ठीक नहीं लग रहा है. जनता ही उनको जवाब देगी. उन्हें जो समर्थन व जन सहयोग मिला है, वह प्रदेश की जनता के सहयोग की बदौलत ही है. रात को 12 बजे तक भारी बारिश के बीच जनता का आशीर्वाद, यात्रा में भाग लेना यही दर्शाता है कि लोग भाजपा को कितना चाहते हैं. फिर भी कांग्रेस को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है.