शिमला:केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. अनुराग ठाकुर ने अपील की है कि 19 से 23 अगस्त तक चलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ता कोविड नियमों को देखते हुए केवल एक फूल से ही स्वागत करें.
उल्लेखनीय है कि अनुराग ठाकुर 5 दिन तक हिमाचल प्रवास के दौरान जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि जाहिर है इस दौरान कार्यकर्ता उत्साह में आकर टोपी, शॉल, स्मृति चिन्ह, माला, पुष्पगुच्छ भेंट करना चाहेंगे, लेकिन कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ फूल ही देने चाहिए.
हिमाचल में अनुराग ठाकुर की अगुवाई वाली यात्रा के कार्यक्रम के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी संजीव कटवाल ने बताया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 19 अगस्त को हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप भी उपस्थित रहेंगे.
प्रदेश के सभी विधायक, 2017 के प्रत्याशी, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, जन प्रतिनिधि, प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता अपने अपने मंडल में इस यात्रा का स्वागत करेंगे. उन्होंने बताया की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री सुखराम चौधरी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल उनका ढोल नगाड़ों के साथ प्रातः 9:30 बजे हिमाचल भवन में स्वागत करेंगे. यह यात्रा दोपहर 11 बजे ओल्ड बस स्टैंड परमाणु में प्रवेश करेगी.
जहां प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल. सोलन जिला के विधायक, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवं जिला सोलन एवं कसौली मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत करेंगे. यात्रा 12 बजे धर्मपुर पहुंचेगी. दोपहर 2:15 बजे सर्किट हाउस सोलन पहुंचेंगे. जहां सोलन मंडल द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री सांय 3:15 बजे मुख्य बाजार कंडाघाट और सांय 4 बजे मुख्य बाजार शोघी पहुंचेंगे. जहां शिमला ग्रामीण मंडल केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत करेगा. उन्होंने बताया की सांय 4:30 बजे अनुराग ठाकुर होटल पीटरहॉफ शिमला पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज एवं जिला व शिमला मंडल उनका स्वागत करेंगे.
उसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर पीटरहॉफ शिमला में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. संजीव कटवाल ने बताया की यात्रा के दूसरे दिन 20 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रातः 10 बजे भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर पहुंचेंगे, 10:15 बजे शिमला ग्रामीण के अंतर्गत घणाहट्टी बाजार में शिमला ग्रामीण मंडल केंद्र मंत्री का स्वागत करेगा.
उन्होंने बताया की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 10:30 बजे जिला सोलन के अंतर्गत विधानसभा अर्की गलोग पहुंचेगे जहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसके उपरांत 12:00 बजे वह दाड़लाघाट, 12:30 भराड़ीघाट, 1 बजे जिला बिलासपुर के अंतर्गत नमहोल पहुंचेंगे. जहां पर मंत्री राजिंद्र गर्ग व जिला बिलासपुर के सभी विधायक, स्थानीय कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे.