हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अपील, जन आशीर्वाद यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. अनुराग ठाकुर 5 दिन तक हिमाचल प्रवास के दौरान जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि जाहिर है इस दौरान कार्यकर्ता उत्साह में आकर टोपी, शॉल, स्मृति चिन्ह, माला, पुष्पगुच्छ भेंट करना चाहेंगे, लेकिन कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ फूल ही देने चाहिए.

Anurag Thakur news, अनुराग ठाकुर न्यूज
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Aug 17, 2021, 5:46 PM IST

शिमला:केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. अनुराग ठाकुर ने अपील की है कि 19 से 23 अगस्त तक चलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ता कोविड नियमों को देखते हुए केवल एक फूल से ही स्वागत करें.

उल्लेखनीय है कि अनुराग ठाकुर 5 दिन तक हिमाचल प्रवास के दौरान जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि जाहिर है इस दौरान कार्यकर्ता उत्साह में आकर टोपी, शॉल, स्मृति चिन्ह, माला, पुष्पगुच्छ भेंट करना चाहेंगे, लेकिन कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ फूल ही देने चाहिए.

वीडियो.

हिमाचल में अनुराग ठाकुर की अगुवाई वाली यात्रा के कार्यक्रम के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी संजीव कटवाल ने बताया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 19 अगस्त को हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप भी उपस्थित रहेंगे.

प्रदेश के सभी विधायक, 2017 के प्रत्याशी, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, जन प्रतिनिधि, प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता अपने अपने मंडल में इस यात्रा का स्वागत करेंगे. उन्होंने बताया की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री सुखराम चौधरी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल उनका ढोल नगाड़ों के साथ प्रातः 9:30 बजे हिमाचल भवन में स्वागत करेंगे. यह यात्रा दोपहर 11 बजे ओल्ड बस स्टैंड परमाणु में प्रवेश करेगी.

जहां प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल. सोलन जिला के विधायक, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवं जिला सोलन एवं कसौली मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत करेंगे. यात्रा 12 बजे धर्मपुर पहुंचेगी. दोपहर 2:15 बजे सर्किट हाउस सोलन पहुंचेंगे. जहां सोलन मंडल द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री सांय 3:15 बजे मुख्य बाजार कंडाघाट और सांय 4 बजे मुख्य बाजार शोघी पहुंचेंगे. जहां शिमला ग्रामीण मंडल केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत करेगा. उन्होंने बताया की सांय 4:30 बजे अनुराग ठाकुर होटल पीटरहॉफ शिमला पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज एवं जिला व शिमला मंडल उनका स्वागत करेंगे.

उसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर पीटरहॉफ शिमला में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. संजीव कटवाल ने बताया की यात्रा के दूसरे दिन 20 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रातः 10 बजे भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर पहुंचेंगे, 10:15 बजे शिमला ग्रामीण के अंतर्गत घणाहट्टी बाजार में शिमला ग्रामीण मंडल केंद्र मंत्री का स्वागत करेगा.

उन्होंने बताया की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 10:30 बजे जिला सोलन के अंतर्गत विधानसभा अर्की गलोग पहुंचेगे जहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसके उपरांत 12:00 बजे वह दाड़लाघाट, 12:30 भराड़ीघाट, 1 बजे जिला बिलासपुर के अंतर्गत नमहोल पहुंचेंगे. जहां पर मंत्री राजिंद्र गर्ग व जिला बिलासपुर के सभी विधायक, स्थानीय कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे.

केंद्र मंत्री 2 बजे नौणी, 2:30 बजे मुख्य बाजार बिलासपुर पहुंचेंगे जहां एक जनसभा को संबोधित करने से पूर्व वह शहीदी स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. अनुराग ठाकुर 4 बजे घाघस, 4:30 पर बरमाणा पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

संजीव कटवाल ने बताया की जिला मंडी के अंतर्गत सुंदरनगर केंद्रीय मंत्री 5 बजे पहुंचेंगे जहां सुंदरनगर मंडल उनका स्वागत करेगा. उसके उपरांत 5:15 बजे धनोटू चौक जहां नाचन मंडल, 5:30 बजे मुख्य बाजार नेरचौक जहां बल्ह मंडल, 6 बजे सर्किट हाउस मंडी जहां मंडी मंडल केंद्र मंत्री का जोरदार स्वागत करेगा.

कार्यक्रम प्रभारी संजीव कटवाल ने बताया कि यात्रा के तीसरे दिन 21 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 10:30 बजे पद्धर बाजार जहां स्थानीय कार्यकर्ता , 11:30 बजे जोगिन्द्रनगर बाजार जहां जोगिन्द्रनगर मंडल, 12 बजे चौतड़ा , 12:30 बजे बैजनाथ बाजार, 2 बजे पड़ियाखर, 2:30 बनूरी, 2:45 चढ़ियार चौक जहां स्थानीय कार्यकर्ता, 3 बजे मुख्य बाजार पालमपुर जहां पालमपुर मंडल उनका स्वागत करेंगे.

3:30 बजे अरला संगम पैलेस जहां सुलह मंडल, 4:15 पर मला, 4:30 पर डाढ़, 4:45 चामुंडा मंदिर, 5:15 पर फतेहपुर जहां धर्मशाला मंडल और 5:45 बजे सर्किट हाउस धर्मशाला पहुंचेंगे जहां धर्मशाला मंडल उनका स्वागत करेगा.

संजीव कटवाल ने बताया कि यात्रा के चौथे दिन 22 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 10 बजे गग्गल, 10:15 पर कांगड़ा जहां कांगड़ा मंडल, 10:35 बजे रानीताल, 11 बजे पाईसा जहां देहरा मंडल, 11:15 बजे देहरिया, 11:30 बजे जवालामुखी, 12:15 पर कुंडलीधार, 12:30 बजे हनुमान चौक देहरा जहां देहरा मंडल, 1 बजे नैहरनपुखर और 1:15 बजे प्रागपुर पहुंचेंगे जहां जसवां प्रागपुर मंडल उनका स्वागत करेगा.

केंद्रीय मंत्री 2 बजे कलोहा, 2:15 पर रक्कड़, 2:30 बजे कलूर, 3 बजे नादौन, 3:15 पर जलाडी, 3:30 पर भुम्पल, 3:45 बजे नोहंगी, 4बजे पर रंगस, 4:15 पर झनियारी, 4:30 पर पक्का भोर जांच स्थानीय कार्यकर्ता और 4:45 पर सर्किट हाउस हमीरपुर पहुंचेंगे. जहां सहित हमीरपुर मंडल उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

संजीव कटवाल ने बताया कि यात्रा का अंतिम और पांचवा दिन 23 अगस्त को केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर प्रातः 9 बजे समीरपुर पहुंचेंगे. 9:15 आहावा देवी, 10 बजे पर संगरोह, 10:10 पर पनजोत, 10:20 बजे बराडा, 10:30 पर झंनिकर, 10:40 पर बारी मंदिर, 10:50 पर टौणी देवी, 11 बजे थाना दरोगण, 11:10 पर कोट, 11:20 कलजड़ी देवी जहां स्थानीय कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

11:25 पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गांधी चौक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वह 1 बजे मोरसू, 1:15 पर रेस्ट हाउस भोटा, 2:30 पर सलौणी, 2:45 पर मैहरे , 4 पर लठियाणी, 4:15 पर बंगाणा, 4:45 पर थानाकंला, 5 बजे पर खुरवाई, 5:10 पर कोटलाकला, 6 बजे ऊना, 7 देहला और 7:45 बजे मैहतपुर पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे. संजीव कटवाल ने बताया की यह यात्रा चारों लोकसभा क्षेत्रों से होती हुई 630 किलोमीटर चलेगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details