हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Truck Accident Shimla: शिमला में ट्रक की ब्रेक फेल, 25 गाड़ियों को रौंदा, पहाड़ी गायक विक्की चौहान समेत 8 घायल - shimla accident news

राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सोमवार को एक (Truck Accident Shimla) बेकाबू ट्रक ने करीब 25 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में प्रदेश के मशहूर लोक गायक विक्की चौहान समेत करीब आठ लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज आईजीएमसी में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

Truck Accident Shimla
शिमला में ट्रक की ब्रेक फेल

By

Published : Jul 25, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 5:07 PM IST

शिमला:शिमला की भट्टाकुफर सब्जी मंडी में एक बेकाबू ट्रक ने (Truck Accident Shimla) लगभग 20 से 25 गाड़ियों को टक्कर मार दी है. प्राथमिक सूचना के अनुसार लगभग 8 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति का जायजा ले रही है.जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद सेब से लदे ट्रक की ब्रेक फेल हो गई, इससे ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ दीवार के साथ टकरा गया. इस कारण सड़क पर खड़े कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें आईजीएमसी उपचार के लिए ले जाया गया है.

क्या कहना है प्रत्यक्षदर्शियों का:यहां पर खड़े एक प्रत्यक्षदर्शी दीपेश कुमार ने बताया कि वह बस के लिए खड़ा था. अचानक से एक ट्रक बेकाबू होते (Uncontrollable Truck Hit Many Vehicles in Shimla) हुए सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ दीवार की तरफ चला गया. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग अपनी जान को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. उनका कहना है कि पुलिस की ओर से की गई प्राथमिक जांच में सामने आया कि ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी.

वीडियो.

लोक गायक विक्की चौहान समेत आठ घायल:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से शिवालिक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा आरुषि, श्रुति, ढली निवासी दीपक अटवाल, पहाड़ी सिंगर विकी चौहान (Pahari Singer Vicky Chauhan injured) उनकी पत्नी श्वेता और उनके बेटे निवान, ठियोग निवासी कांता देवी और नेपाली मूल के दिल बहादुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है. जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही:ट्रक ड्राइवर को भी चोटे आई हैं और उसे भी उपचार के लिए ले जाया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि भट्टाकुफर में एक ब्रेक फेल ट्रक ने 20 से 25 गाड़ियों को रौंदा है. जिसमें 8 लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:SOLAN: हाईवे पर युवक को स्टंट करना पड़ा महंगा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार

Last Updated : Jul 25, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details