हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM Jairam in Ujjain : महाकाल के दरबार में जयराम ठाकुर की हाजिरी, सपरिवार भस्मारती में हुए शामिल - CM Jairam in Ujjain

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सपरिवार महाकाल बाबा (Ujjain Mahakaleshwar Mandir) के दरबार पहुंचे. सभी ने नंदीहाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी और बाबा पर जल अर्पित किया. सीएम जयराम ने कहा बाबा महाकाल पर अटूट विश्वास उन्हें यहां तक खींच लाया. उन्होंने हिमाचल और देश के लोगों की परेशानी हरने के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की.

महाकाल बाबा
महाकाल बाबा

By

Published : Jul 22, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 11:35 AM IST

उज्जैन। सावन के महीने में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) भी सपरिवार महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने सुबह होने वाली भस्मारती में हिस्सा लिया. जयराम ठाकुर ने नंदीहाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी. इसके बाद उन्होंने नंदी भगवान के कान में अपनी मुरादें रखी. उन्होंने अपने मोबाइल में भगवान महाकाल की तस्वीरें भी कैद की. भस्म आरती समाप्त होने के बाद गर्भ ग्रह के गेट से बाबा महाकाल के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया.

हिमाचल और देश की खुशहाली की कामना की:ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में जो भी भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करता है उनकी मुरादें पूरी होती हैं. देव भूमि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार सुबह 2:30 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे. उनके साथ पत्नी और परिवार के लोग भी शामिल थे. सभी ने भगवान महाकाल को जल अर्पित कर हिमाचल प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए कामना की. सीएम ने बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक भी किया. मुख्यमंत्री का मंदिर प्रशासन द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया.

बाबा महाकाल हर मुराद करते हैं पूरी:हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ''देश और प्रदेश में सुख शांति बनी रहने की बाबा महाकाल से प्रार्थना की है''. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि ''बाबा महाकाल राजाधिराज हैं और बाबा महाकाल के दर्शन करने से मन की मुरादे पूरी होती हैं, सुख शांति बनी रहती है. आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सपरिवार महाकाल बाबा की भस्म आरती देखने पहुंचे थे. हमने भी हिमाचल प्रदेश की खुशहाली और शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें आशीर्वाद दिया''.

''बाबा महाकाल के दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं हर साल यहां आता हूं. बाबा महाकाल की सब पर कृपा बनी रहे. हम समाज के लिए देश के लिए जो काम कर रहे हैं उसमें हमें और ताकत मिले, यही बाबा महाकाल से प्रार्थना की है''. -जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश

Last Updated : Jul 22, 2022, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details