शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक के छात्रों को इंटरनल असेस्मेंट में पास होना अनिवार्य कर दिया है. इंटरनल असेस्मेंट में पास न होने वाला छात्र का रोल नंबर अपडेट नहीं होगा. प्रदेश विश्वविद्यालय ने इंटरनल असेस्मेंट के लिए 35 फीसदी अंक निधारित किए है. इस बार से ये नियम कॉलेजों में लागू कर दिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की यूजी परीक्षा के रोल नंबर तभी अपडेट होंगे जब कॉलेजों से इंटरनल असेसमेंट के अंक की एंट्री होगी.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि यूजी की परीक्षाओं के रोलनंबर तभी ऑनलाइन अपडेट होंगे, जब कॉलेजों से इंटरनल असेसमेंट की अवार्ड की एंट्री होगी और छात्र के इसमें न्यूनतम 35 फीसदी अंक होंगे.
ये अंक इंटरनल असेस्मेंट में जोड़े जाएंगे
बता दें कि इंटरनल असेस्मेंट में छात्र की हाजरी की प्रतिशत, हाउस टेस्ट में प्राप्त अंक, असाइनमेंट के अंक और छात्र का कक्षा में व्यवहार इन सब के अंक इंटरनल असेस्मेंट में जोड़े जाएंगे. हाजरी के लिए 5 अंक, हाउस टेस्ट के लिए 10 अंक, छात्र के व्यवहार के लिए 5 और असाइनमेंट के 10 फीसदी अंक होंगे. छात्रों को अब इंटरनल असेस्मेंट को लेकर कोताही नहीं बरतनी होगी. इंटरनल असेस्मेंट से प्राप्त अंक छात्रों की परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ जोड़े जाते हैं.