शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन यूजी की मेरिट पर ही पीजी में छात्रों को प्रवेश दे रहा हैं. इसके लिए एचपीयू की ओर से यूजी छठे सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया हैं, लेकिन मात्र बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्रों का परिणाम घोषित किया है.
अभी तक बीबीए, बीसीए और शास्त्री के छात्रों का परिणाम घोषित नहीं किया गया है. अब इन छात्रों को यह चिंता सता रही है कि एचपीयू के शेड्यूल के मुताबिक बिना परीक्षा परिणाम के यह छात्र पीजी कोर्सेज में प्रवेश कैसे ले पाएंगे.
एचपीयू प्रशासन ने छात्रों की इस समस्या का समाधान निकाल लिया है. विश्वविद्यालय के कुलपति सिकंदर कुमार ने कहा है कि जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है. उनके लिए एचपीयू पीजी कोर्सेज की प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि एचपीयू एक या दो दिन के अंदर जिन कोर्सेज का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है. उनका परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करेगा.
इसके बाद छात्रों को पीजी कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए समय दिया जाएगा और प्रवेश की तिथि को उन छात्रों के लिए आगे बढ़ाया जाएगा. कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय की गलती है कि छात्रों का परिणाम घोषित नहीं हो पाया है. उसका खामियाजा छात्र नहीं भुगतेंगे और एचपीयू उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने देगा.