शिमला:शिमला शहर में नगर निगम चुनाव (MC Shimla election 2022) नजदीक आते ही उद्घाटन और शिलान्यास का दौर भी शुरू हो गया है. शनिवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला नगर में स्मार्ट सिटी मिशन एवं अमरुत योजना और राजीव आवास योजना के तहत संजौली और कृष्णा नगर (Krishna Nagar of shimla) में 16 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें कृष्णा नगर में 6 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित आवासों को लोगों को समर्पित किया गया. वहीं, अमरुत योजना के तहत 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय संजौली के साथ बने फुटओवर ब्रिज को भी जनता को समर्पित किया गया.
इसके अलावा उन्होंने 4 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चलौंठी में बनने वाले फुटओवर ब्रिज, अमरुत योजना के तहत सैंट जेवियर स्कूल के पास 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पार्किंग और वार्ड 19 में 2 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वरिष्ठ नागरिक क्लब, सामुदायिक केन्द्र और बाल पाठन केन्द्र के साथ-साथ कृष्णा नगर में स्मार्ट सिटी के तहत 78 लाख रुपये से बनने वाले संपर्क मार्ग का भी शिलान्यास किया.