शिमला: मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 30 अप्रैल और एक मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मौसम खराब होने की संभावना जताई है. वहीं, 29 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें:चंदेल के बयानों पर सीएम का पलटवार, किन BJP नेताओं ने डंप किया वो खुद ही बताएं
मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से तीन मई तक प्रदेश में बारिश होने की भी आशंका जताई है. शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. चटक धूप के चलते मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान बढ़ रहा है.