हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहड़ू में दो प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव, आजमगढ़ से आए थे कामगार - डेडीकेटिड कोविड केयर सेंटर

रोहड़ू के महेंदली दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनो संक्रमित उतर प्रदेश के आजमगढ़ से महेंदली पहुंचे हैं. एसडीएम ने कहा कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मजदूरों को सोमवार दोपहर को महेंदली से एंबुलेंस के जरिए डेडीकेटिड कोविड केयर सेंटर रोहड़ू शिफ्ट किया गया है.

Two workers  corona positive in  rohru of shimla
प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 20, 2020, 6:24 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के महेंदली में दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनो संक्रमित उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से महेंदली पहुंचे हैं. दोंनों ही होम क्वारंटाइन में रह रहे थे. इनमें से एक की उम्र 24 और दूसरे की उम्र 55 साल है.

एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने कहा कि संबंधित एरिया को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर महेंदली बाजार अगले आदेश तक बंद रहेगा. ये दोनों मजदूर 9 जुलाई को आजमगढ़ से रोहड़ू के ऊखली महेंदली में एक बागवान के पास आए हैं. एसडीएम ने कहा कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मजदूरों को सोमवार दोपहर को महेंदली से एंबुलेंस के जरिए डेडीकेटिड कोविड केयर सेंटर रोहड़ू शिफ्ट किया गया है.

वहीं, हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के 1548 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 462 एक्टिव केस है, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1060 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 लोग इलाज के लिए बाहर जा चुके हैं.

जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें. इसके साथ ही अपने हाथों को साबून या सेनिटाइजर से साफ करते रहें.

डी पर पहाड़ से गिरा मलबा, बड़ा हादसा टला

ये भी पढ़ें-नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, डॉ. बिंदल ने शहरवासियों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details