शिमलाः राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के महेंदली में दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनो संक्रमित उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से महेंदली पहुंचे हैं. दोंनों ही होम क्वारंटाइन में रह रहे थे. इनमें से एक की उम्र 24 और दूसरे की उम्र 55 साल है.
एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने कहा कि संबंधित एरिया को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर महेंदली बाजार अगले आदेश तक बंद रहेगा. ये दोनों मजदूर 9 जुलाई को आजमगढ़ से रोहड़ू के ऊखली महेंदली में एक बागवान के पास आए हैं. एसडीएम ने कहा कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मजदूरों को सोमवार दोपहर को महेंदली से एंबुलेंस के जरिए डेडीकेटिड कोविड केयर सेंटर रोहड़ू शिफ्ट किया गया है.
वहीं, हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के 1548 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 462 एक्टिव केस है, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1060 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 लोग इलाज के लिए बाहर जा चुके हैं.