शिमला: अरुणाचल प्रदेश के कामेंग क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान हिमस्खलन (Avalanche in Kameng region) की चपेट में आने के बाद 6 फरवरी से लापता सेना के सात जवानों के शव मंगलवार को मिले. इनमें वीरभूमि हिमाचल के दो जवान भी शामिल हैं. रविवार को दुर्गम पहाड़ियों पर पेट्रोलिंग पर निकली जैक रिफ-19 की टीम हिमस्खलन के बाद लापता हो गई थी.
बेटे के जन्म में चार माह पहले घर आए थे राकेश- इन सात जवानों में कांगड़ा जिले के बैजनाथ विधानसभा की कंदराल पंचायत के महेशगढ़ निवासी राकेश कुमार शहीद हो गए हैं. राकेश अपनी माता पिता के इकलौते बेटे थे. सवा साल पहले राकेश के शादी हुई थी. बेटे के जन्म पर चार माह पहले ही राकेश घर आए थे. सात साल पहले राकेश सेना में भर्ती हुए थे. उनके पिता जिगरी राम भी सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं. बेटे की शहादत से घर और पूरे गांव में गम का माहौल है. बैजनाथ के एक छोटे से गांव से संबंध रखने वाले राकेश कपूर की शहादत पर स्थानीय विधायक मुल्ख राज प्रेमी व प्रशासन ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
तीन साल पहले सेना में हुए थे भर्ती- बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के सुऊ गांव के जवान अंकेश भारद्वाज भी इस बर्फीले तूफान की जद में आकर वीरगति को प्राप्त हो गए हैं. अंकेश (Himachal jawan Ankesh) का जन्म 6 सितंबर 2000 में हुआ था. तीन साल पहले ही अंकेश जैक-19 रायफल में भर्ती हुए थे. अगस्त 2021 में ही अंकेश 40 दिन की छुट्टी काटकर घर से ड्यूटी पर लौटे थे. उनके पिता पांचा राम भी बीएसएफ से रिटायर्ड हुए हैं. बेटे की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया है. वहीं, मां के आंसू नहीं थम रहे हैं.
शहीद होने वाले जवानों की लिस्ट- बर्फीले तूफान की जद में आकर शहीद होने वालों में भारतीय सेना (पूर्वी कमान) के हवलदार जुगल किशोर, राइफलमैन अंकेश भारद्वाज, राइफलमैन राकेश कुमार, राइफलमैन अरुण कट्टल, राइफलमैन अक्षय पठानिया, राइफलमैन विशाल शर्मा और जीएनआर गुरबाज सिंह शामिल हैं.