हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Doda Poppy Smuggling in Churu : दवाइयों की आड़ में हो रही नशे की तस्करी, 150 KG डोडा-पोस्त के साथ हिमाचल के युवक गिरफ्तार

कंटेनर में दवाइयों की आड़ में हो रही थी डोडा-पोस्त (Doda Poppy Smuggling In Churu) की तस्करी. चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने 150 किलो डोडा-पोस्त किया जब्त. आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी जसवीर सिंह और मोहिंद्र सिंह के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ दूधवाखारा पुलिस थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

Doda Poppy Smuggling in Churu
फोटो.

By

Published : Jan 10, 2022, 1:47 PM IST

चूरू/शिमला: राजस्थान के चुरू जिले के दूधवाखारा थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार (Churu Police Operation Prahar) के तहत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 150 किलोग्राम डोडा पोस्त (Churu Police Caught 150 Kg Doda Poppy) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी जसवीर सिंह और मोहिंद्र सिंह के रूप में हुई है.

दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी कंटेनर में दवाइयों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे. जिस पर 150 किलो डोडा-पोस्त चुरा जब्त कर 37 वर्षीय हिमाचल प्रदेश निवासी तस्कर जसवीर सिंह और 48 वर्षीय मोहिंद्र को गिरफ्तार कर कंटेनर को जब्त किया है. तस्करों के खिलाफ दूधवाखारा पुलिस थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

मामले की जांच सदर थाना पुलिस को सौंपी गई है. थाना अधिकारी ने बताया की जब्त अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि, यह अवैध डोडा पोस्त जावरा मध्यप्रदेश से हिमाचल प्रदेश में बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर तस्करी के पूरे नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: Covid 19 vaccine Precaution Dose: हिमाचल में आज से बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details