शिमला:हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे(road accident) हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला से सामने आया है. वीरवार देर रात जुन्गा मार्ग पर एक पिकअप के खाई में गिर जाने से 2 लोगों की मौत(two person die) हो गई, जबकि एक युवक घायल(one person injured) हुआ है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को(shimla police) देर रात सूचना मिली कि एक पिकअप खाई में गिर गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में दो लोगों की मौत(two person die) हो गई और एक शख्स घायल है. पुलिस ने घायल को आईजीएमसी(igmc shimla) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.