शिमलाः राजधानी शिमला में फिर दो लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है. इस दौरान एक व्यक्ति को नौकरी तो दूसरे व्यक्ति को गाड़ी देने का झांसा देकर पैसे ठगे गए हैं. सोमवार को अंकित जोशी ने पुलिस को शिकायत दी कि उसने ऑनलाइन नौकरी करने के ऑफर देखा था. इसे लेकर अंकित ने एक व्यक्ति के साथ नौकरी करने करार किया.
उक्त व्यक्ति ने अंकित से कहा कि एक बेकरी में उसे अच्छे वेतन पर नौकरी दिला दी जाएगी. अंकित भी नौकरी करने के लिए तैयार हो गया, लेकिन शातिर व्यक्ति ने नौकरी करने से पहले पैसे जमा करवाने की शर्त रखी. अंकित ने भी बहकावे में आ कर नौकरी करने के लिए व्यक्ति को 77 हजार रुपये भेज दिए. बाद में जब उसे संपर्क करना चाहा तो व्यक्ति ने मोबाइल फोन ही बंद कर दिया.
वहीं एक अन्य मामले में संजय कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसने ऑनलाइन एक गाड़ी देखी थी. तभी उसने खरीदारी के लिए आवेदन किया, गाड़ी को बेचनने वाले व्यक्ति ने पहले 60 हजार रुपये जमा करवाने की शर्त रखी. शर्त मानते हुए संजय ने भी पैसे जमा करवा दिए.