हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी, एक को नौकरी तो दूसरे को गाड़ी देने का झांसा देकर ऐंठे रुपये - ऑनलाइन ठगी का शिकार

शिमला में दो लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है. इस दौरान एक व्यक्ति को नौकरी तो दूसरे व्यक्ति को गाड़ी देने का झांसा देकर पैसे ठगे गए हैं.

concept image

By

Published : Oct 7, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 9:43 PM IST


शिमलाः राजधानी शिमला में फिर दो लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है. इस दौरान एक व्यक्ति को नौकरी तो दूसरे व्यक्ति को गाड़ी देने का झांसा देकर पैसे ठगे गए हैं. सोमवार को अंकित जोशी ने पुलिस को शिकायत दी कि उसने ऑनलाइन नौकरी करने के ऑफर देखा था. इसे लेकर अंकित ने एक व्यक्ति के साथ नौकरी करने करार किया.

उक्त व्यक्ति ने अंकित से कहा कि एक बेकरी में उसे अच्छे वेतन पर नौकरी दिला दी जाएगी. अंकित भी नौकरी करने के लिए तैयार हो गया, लेकिन शातिर व्यक्ति ने नौकरी करने से पहले पैसे जमा करवाने की शर्त रखी. अंकित ने भी बहकावे में आ कर नौकरी करने के लिए व्यक्ति को 77 हजार रुपये भेज दिए. बाद में जब उसे संपर्क करना चाहा तो व्यक्ति ने मोबाइल फोन ही बंद कर दिया.

वहीं एक अन्य मामले में संजय कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसने ऑनलाइन एक गाड़ी देखी थी. तभी उसने खरीदारी के लिए आवेदन किया, गाड़ी को बेचनने वाले व्यक्ति ने पहले 60 हजार रुपये जमा करवाने की शर्त रखी. शर्त मानते हुए संजय ने भी पैसे जमा करवा दिए.

बाद में जब व्यक्ति ने कॉल नहीं उठाई तो संजय को पता चला की वह ठगी का शिकार हो गया है. पुलिस ने दोनों ही मामले में ढली थाना के तहत मामले दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. शिमला में ऑनलाइन ठगी के मामले रोजाना ही आ रहे हैं. लोगों को शातिर द्वारा ठगी का शिकार बनाया जा रहा हैं. पुलिस का दावा है जल्द ही शातिरों को पकड़ लिया जाएगा.

इस मामले में एएसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि ऑनलाइन ठगी के मामले पुलिस के ध्यान में आए हैं. ढली थाना के तहत मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऑनलाइन खरीददारी आदि करते हुए सजग रहें और ठगी से बचें.

ये भी पढ़ें- ऊना में चोरों ने सोने के गहनों पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Oct 7, 2019, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details