हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में फिर आए ब्लैक फंगस के 2 नए मामले, अब तक चार मरीजों की हो चुकी है मौत - आईजीएमसी शिमला न्यूज

आईजीएमसी शिमला में ब्लैक फंगस के दो और नए मामले सामने आए हैं. दोनों मरीजों को आंखों के पास सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल रेफर किया गया हैं. मरीज शिमला और हमीरपुर के रहने वाले हैं. इनमें से एक मरीज की सर्जरी की जा चुकी है.

ब्लैक फंगस के 2 नए  मामले
ब्लैक फंगस के 2 नए मामले

By

Published : Jun 2, 2021, 5:19 PM IST

शिमलाःकोरोना संक्रमण के साथ अब ब्लैक फंगस फैलना शुरू हो गया है. आईजीएमसी शिमला में ब्लैक फंगस के दो और नए मामले सामने आए हैं. दोनों मरीजों को आंखों के पास सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल रेफर किया गया हैं.

मरीजों को ब्लैक फंगस वार्ड में दाखिल कर उपचार दिया जा रहा है. अस्पताल में दो नए मामले आने की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने की है. मरीज शिमला और हमीरपुर के रहने वाले हैं. इनमें से एक मरीज की सर्जरी की जा चुकी है. हालांकि, अस्पताल में दाखिल अन्य तीन मरीजों पर चिकित्सक निगरानी बनाए हुए हैं.

अभी तक ब्लैक फंगस से कुल 4 मरीजों की मौत

बता दें कि आइजीएमसी में इस बीमारी से पीड़ित सात मरीज उपचार के लिए आ चुके है. इनमें से दो की मौत हो गई थी. अधिकांश मरीज हमीरपुर से थे. अस्पताल में अब तक हमीरपुर से चार, सोलन से दो और शिमला से एक ब्लैक फंगस का मामला सामने आ चुका है. गौरतलब है कि बीते दिनों ब्लैक फंगस से कांगड़ा में 2 मौत भी हुई थी, जबकि उससे पहले आइजीएमसी में 2 मौत ब्लैक फंगस से हो चुकी है. कुल मिलाकर अब तक चार लोगों की मौत ब्लैक फंगस से हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के प्रमोट हुए छात्रों को अंक दिए जाने का फार्मूला किया तैयार, आज जारी होगी अधिसूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details