शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के छह दिन बाद भी कई जिलों में सड़कें बहाल नहीं हो पाई है. मंगलवार को भी प्रदेश में 2 नेशनल हाईवे सहित 388 सड़कों पर आवाजाही ठप रही. जानकारी के अनुसार जिला शिमला में बर्फबारी से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. शिमला जिला में 219 सड़कों पर अभी भी आवाजाही बाधित है.
रोहड़ू रामपुर चौपाल में बर्फबारी ज्यादा होने के चलते अभी भी सम्पर्क मार्गों पर वाहनों की आवजाही नहीं हो पाई है. इसके अलावा मंडी जोन में 49 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि कांगड़ा जोन में 118 सड़कें अभी भी बहाल नही हो पाई है. लोक निर्माण विभाग ने करीब 372 डोजर और जेसीबी बर्फ हटाने के लिए लगाई है, लेकिन कोहरा की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. हालांकि मंगलवार देर शाम तक विभाग ने 190 सड़कों को खोलने का दावा किया है.