शिमला:प्रदेश में ब्लैक फंगस जानलेवा होता जा रहा है. ब्लैक फंगस से 2 और मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या अब 4 हो गई है. मरीजों में फंगस दिमाग तक पहुंच चुका था, जिससे उनको बचाना मुश्किल हो गया था. सभी मृतक पोस्ट कोविड मरीज थे.
जानकारी के अनुसार 25 मई को ब्लैक फंगस से पीड़ित 60 वर्षीय मरीज की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. मृतक कांगड़ा का रहने वाला था. 20 मई को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में मृतक को एडमिट किया गया था. मृतक शुगर से भी पीड़ित था. वहीं, टांडा मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती एक 60 साल की महिला की 27 मई को मौत हो गई. महिला को 18 मई को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में ही एडमिट किया गया था. महिला रेट टेस्ट से पॉजिटिव पाई गई थी, यह महिला भी शुगर से पीड़ित थी. सीएमओ कांगड़ा डॉ. जीडी गुप्ता ने मंगलवार को टांडा में दो मौतों की पुष्टि की है.