शिमला: Minor Girls Missing From Shimla: जिला शिमला में दो अलग अलग जगहों से 2 नाबालिग लड़कियों के लापता (Minor girls missing from shimla) होने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
पहला मामला रामपुर डकोलर (girl missing from rampur) का है. यहां 14 साल की नाबालिग लड़की लापता है. लड़की की मां ने रामपुर पुलिस थाना (rampur police station) में शिकायत दी है और अपनी बेटी के अपहरण (Kidnap) की भी आशंका जताई है. गुमशुदा लड़की की मां का कहना है कि लड़की किसी काम से घर से बाहर गई थी, उसके बाद से घर वापस नहीं आई. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर लड़की को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच एएसआई चेतराम कर रहे हैं.