हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की राजनीति में हलचल, भाजपा में शामिल होंगे कांग्रेस के दो बड़े नेता - BJP in Himachal Pradesh

Himachal Pradesh Assembly Election, कांग्रेस के दो नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इसमें एक कांगड़ा जिले से कांग्रेस के बड़े नेता हैं. दूसरे नेता सोलन जिले से हैं. ये दोनों विधायक भी हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं, एक बड़े घटनाक्रम के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा के मुखिया सुरेश कश्यप भी मंगलवार देर शाम दिल्ली में हैं.

Himachal Pradesh Assembly Election
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Aug 16, 2022, 10:35 PM IST

शिमला:हिमाचल की राजनीति में हचलचल बढ़ गई है. कांग्रेस के दो नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इसमें एक कांगड़ा जिले से कांग्रेस के बड़े नेता हैं. दूसरे नेता सोलन जिले से हैं. ये दोनों विधायक भी हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं, एक बड़े घटनाक्रम के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा के मुखिया सुरेश कश्यप भी मंगलवार देर शाम दिल्ली में हैं.

कांगड़ा के ओबीसी नेता को कुछ समय (Himachal Pradesh Assembly Election) पहले पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. उसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यक्रमों में अपनी अनदेखी की जाने की शिकायत की. कांग्रेस हाईकमान को भी उन्होंने अपनी शिकायतों से अवगत करवाया था. दिलचस्प बात यह है कि हिमाचल विधानसभा में हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कांग्रेस के नेताओं का भाजपा आगमन पर सवाल किया था. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में कहा था कि दो दिन दिन का इंतजार करें.

इसी बीच दिल्ली में मौजूद कांग्रेस नेताओं से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो पाए. सूत्रों के अनुसार कल या परसों उक्त कांग्रेस नेता विधिवत रूप से भाजपा में शामिल हो सकते हैं. चुनावी साल में कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खीमी राम व ठियोग से इंदू वर्मा को पार्टी में शामिल किया था अब भाजपा कांग्रेस में सेंध लगाती दिख रही है. यदि कांगड़ा के ओबीसी नेता भाजपा में शामिल होते हैं तो पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा लाभ होगा. फिल्हाल सभी की नजरें अब दिल्ली मे होने वाली हलचल पर टिक गई है.

ये भी पढ़ें-शिमला में कल सेवाओं की गारंटी देगी AAP, पंजाब सीएम भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया करेंगे ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details