हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

12 मार्च को रामपुर में 'हमारा बुशहर' और 'एंबेसडर ऑफ बुशहर' मुहिम की होगी शुरुआत, डीसी करेंगे शुभारंभ - हमारा बुशहर अभियान

रामपुर में 12 मार्च को समाज कल्याण अभियान के तहत दो महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की (social welfare campaign started in Rampur) जाएगी. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि 12 मार्च को उपायुक्त आदित्य नेगी द्वारा रामपुर में 'हमारा बुशहर' और 'एंबेसडर ऑफ बुशहर' दो अभियानों की शुरुआत की (DC Shimla on social welfare campaign) जाएगी.

social welfare campaign started in Rampur
एंबेसडर ऑफ बुशहर

By

Published : Mar 10, 2022, 8:24 PM IST

रामपुर:समाज कल्याण अभियान के तहत दो महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत 12 मार्च को रामपुर में की (social welfare campaign started in Rampur) जाएगी. इसकी शुरुआत डीसी शिमला आदित्य नेगी करेंगे. यह दिन रामपुर के लिए महत्वपूर्ण होगा. यह जानकारी एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.


एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि 12 मार्च को उपायुक्त आदित्य नेगी द्वारा रामपुर में हमारा बुशहर और एंबेसडर ऑफ बुशहर दो अभियानों की शुरुआत की (DC Shimla on social welfare campaign) जाएगी. जिसमे हमारा बुशहर अभियान बुशहर रियासत की वैभवता और परोपकारिता पर आधारित होगा. जबकि एंबेसडर ऑफ बुशहर समाज के कुछ ज्ञात व अज्ञात लोगों की साकारात्मक कहानियों पर आधारित होगा.

उन्होंने कहा कि कई लोग समाज में कई महत्वपूर्ण और उत्कृष्ट कार्य करते हैं, लेकिन वह गुमनामी के अंधेरे में ही रहते (Ambassador of Bushahr campaign) हैं. उनके उत्कृष्ट कार्यों को समाज का प्रेरणास्रोत बनना चाहिए. ऐसे ही नामचीन अनुभवी लोगों को अपना अनुभव शेयर करने का एंबेसडर ऑफ बुशहर एक मंच होगा.

ये भी पढे़ं: भाजपा की जीत से यह साफ हो गया है कि सरकार के बाद सरकार बनती है: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details