रामपुर:समाज कल्याण अभियान के तहत दो महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत 12 मार्च को रामपुर में की (social welfare campaign started in Rampur) जाएगी. इसकी शुरुआत डीसी शिमला आदित्य नेगी करेंगे. यह दिन रामपुर के लिए महत्वपूर्ण होगा. यह जानकारी एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि 12 मार्च को उपायुक्त आदित्य नेगी द्वारा रामपुर में हमारा बुशहर और एंबेसडर ऑफ बुशहर दो अभियानों की शुरुआत की (DC Shimla on social welfare campaign) जाएगी. जिसमे हमारा बुशहर अभियान बुशहर रियासत की वैभवता और परोपकारिता पर आधारित होगा. जबकि एंबेसडर ऑफ बुशहर समाज के कुछ ज्ञात व अज्ञात लोगों की साकारात्मक कहानियों पर आधारित होगा.