हमीरपुरःजिला हमीरपुर के नादौन क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मौत के बाद कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग का सैंपल ऊना जिला में लिया गया था. मृतक का अंतिम संस्कार नादौन के पनसाई में कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हमीरपुर जिला के गलोड़ और कांगू सरकारी अस्पताल में उपचार करवाने के लिए गया था, जिस कारण अब इन अस्पतालों को भी 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार नादौन उपमंडल का एक बुजुर्ग ऊना जिला के हरोली में अपनी बेटी के पास आया था.
ये बुजुर्ग बीमार था और कोरोना संक्रमण के लक्षण भी थे. इस पर उसका ऊना अस्पताल में चेकअप करवाया गया. यहां उसे सीटी स्कैन व कोविड-19 टेस्ट करवाने की सलाह दी गई. बीते मंगलवार को बुजुर्ग का सैंपल लिया गया. बुधवार को सैंपल जांच के लिए लैब को भेजा था, लेकिन बुधवार को ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
जबकि गुरुवार सुबह व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस पर बुजुर्ग को जब ट्रेस करने की कोशिश की गई तो पता चला उसकी मौत हो गई है और शव का अंतिम संस्कार तक कर दिया गया है. इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य विभाग कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है.
इस बारे में सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को सैंपल देने के बाद बुजुर्ग अपने घर चला गया था. इसके बाद वहां मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 32 जानें जा चुकी हैं. बता दें कि हिमाचल में बुधवार को भी कोरोना सेे दो लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-बिलासपुर बस अड्डे का जल्द होगा कायाकल्प, इस दिन निरीक्षण करने पहुंचेगी BSMD की टीम
ये भी पढ़ें-बर्मापापड़ी में सड़क की खस्ताहालत पर फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर प्रदर्शन