शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता नेता दल बदलने में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी के दो नेताओं और एक कार्यकर्ता ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं सहित तीन लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं.
नई दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में तीनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. इनमें मंडी के सराज विधानसभा हल्के से आम आदमी पार्टी के राज्य सचिव संतराम, धर्मपुर से पार्टी के राज्य सचिव सुरेंद्र बंधु के अलावा लाहौल स्पिति से पार्टी के सदस्य एडवोकेट विक्टर ढिस्सा शामिल हैं.
कांग्रेस में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता. हिमाचल कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष (Two Aam Aadmi Party leaders join Congress) नरेश चौहान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के तीनों नेताओं ने नई दिल्ली में पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. पार्टी में शामिल हुए नेताओ को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस (himachal aam aadmi party) की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नही है और यहां के लोग इनके झांसे में नही आने वाले है और जिसके चलते अब आम आदमी पार्टी के नेता पार्टी छोड़ रहे है और कांग्रेस में शामिल हो रहे है. आने वाले दिनों में और भी नेता कार्यकर्ता पार्टी में शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं-गोताखोरों ने सतलुज नदी से निकाला व्यक्ति का शव, पत्नी ने दर्ज करवाई थी लापता होने की रिपोर्ट