शिमला :कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप्स बहुत ही कम आयोजित हो पा रहे हैं और अस्पतालों में भी कम ही ब्लड डोनर रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके चलते अस्पतालों में ब्लड की कमी देखने को मिल रही है. लेकिन महामारी के दौर में भी कुछ लोग ऐसे भी सामने आ रहे हैं जिनसे इंसानियत पर भरोसा मजबूत होता है.
आईजीएमसी शिमला में एक ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला. यहां दो कर्मचारियों ने अपना खून देकर मरीज की जान बचाई. हुआ यूं कि, आईजीएमसी में एक मरीज गम्भीर हालत में दाखिल था और उसे ब्लड एबी पॉजिटिव की सख्त जरूरत थी, लेकिन तीमारदार जब ब्लड बैंक पहुंचा तो वहां उसे बताया गया कि खून बैंक में उपलब्ध नहीं है.
इससे तीमारदार परेशान हो गया और हताश होकर वहीं बैठ गया. ब्लड बैंक में मौजूद एक कर्मचारी ने तीमारदार से उसकी परेशानी का कारण पूछा. तीमारदार ने ब्लड न मिलने की व्यथा सुनाई.