हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, शिमला में 62 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - शिमला में 62 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शिमला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढली बाईपास मार्ग पर एक निजी होटल से दो चिट्टा तस्करों को पकड़ा है. आरोपी गुरविंदर सिंह और संजना हरियाणा के पंचकुला से शिमला चिट्टा बेचने आए थे और बाईपास रोड पर एक निजी होटल में ठहरे थे. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

पुलिस थाना
पुलिस थाना

By

Published : Sep 29, 2021, 8:43 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 9:38 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामला जिला शिमला के ढली क्षेत्र से सामने आया है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढली बाईपास मार्ग पर स्थित एक निजी होटल से दो चिट्टा तस्करों को पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम पुलिस जब गश्त पर थी तो होटल में चिट्टा तस्कर के होने की सूचना मिली. पुलिस ने जब मौके पर जाकर तलाशी ली तो वहां एक महिला व पुरुष तस्कर से 62 ग्राम चिट्टा बरामद किया.

आरोपी गुरविंदर सिंह और संजना हरियाणा के पंचकुला से शिमला चिट्टा बेचने आए थे और बाईपास रोड पर स्थित एक निजी होटल में ठहरे थे. स्थानीय लोगों को जब इस बात का पता लगा तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव की घोषणा, हिमाचल में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग

Last Updated : Sep 29, 2021, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details