शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामला जिला शिमला के ढली क्षेत्र से सामने आया है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढली बाईपास मार्ग पर स्थित एक निजी होटल से दो चिट्टा तस्करों को पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम पुलिस जब गश्त पर थी तो होटल में चिट्टा तस्कर के होने की सूचना मिली. पुलिस ने जब मौके पर जाकर तलाशी ली तो वहां एक महिला व पुरुष तस्कर से 62 ग्राम चिट्टा बरामद किया.