शिमला:आईजीएमसी में अस्पताल सुरक्षा-आपदा प्रबंधन और संरचनात्मक सुरक्षा पहलुओं पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला का आयोजन शिमला नगर निगम द्वारा गृह मंत्रालय (एमएचए) के तत्वावधान में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के सहयोग से किया गया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महापौर सत्या कौंडल शिमला शहर, आशीष कोहली आयुक्त एमसी शिमला और अतिरिक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज, एमसी शिमला शामिल रहे. दो दिवसीय प्रशिक्षण जियो हैजर्ड सोसाइटी इंडिया के प्रमुख डॉ. हरि कुमार और मुदस्सर खान डीआरआर विशेषज्ञ जियो हैजर्ड सोसायटी द्वारा दिया गया.
इस कार्यशाला में आईजीएमसी से डॉ. जनक राज अपनी टीम डॉ. यशपाल रांटा और डॉ. शोमिन धीमान के साथ उपस्थित रहे जो कि आईजीएमसी आपदा प्रबंधन समिति का भी हिस्सा हैं. इसमें विभिन्न विभागों के डॉक्टर, नर्सिंग अधीक्षक, मैट्रन, वार्ड सिस्टर्स और स्टाफ नर्सेज शामिल रहीं.