शिमला: Bank Strike In Himachal: निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में 16 और 17 दिसंबर को बैंकों (bank closed today) की देशव्यापी हड़ताल है. हिमाचल प्रदेश बैंक कर्मचारी भी दो दिनों की हड़ताल पर (bank workers strike in Himachal) रहेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में (bank workers strike against privatisation) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank Himachal) द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस हड़ताल का सीधा असर बैंक के कामकाज पर पड़ेगा, जिससे आम लोगों को मुश्किलें आना लाजमी है.
हिमाचल प्रदेश में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन हिमाचल प्रदेश संयोजक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि संसद के चालू सत्र में बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा है ताकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किया जा सके. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.