हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में 80 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रविवार को 2 नए मामले आए - हिमाचल में कोरोना वायरस

प्रदेश में रविवार को 2 और कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हिमाचल में कुल संख्या 80 पहुंच गई है. वहीं, कोविड-19 के संक्रमित एक व्यक्ति के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 33 हो गई है.

himachal corona virus update
himachal corona virus update

By

Published : May 18, 2020, 12:05 AM IST

शिमलाः हिमाचल में रविवार को कोविड-19 के दो और मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों मामले हमीरपुर जिला से हैं और ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की बताई जा रही है. वहीं, कोविड-19 के संक्रमित एक व्यक्ति के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 33 हो गई है.

अभी तक प्रदेश में कोविड-19 के 80 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 3 की मौत हुई है. राज्य में अब तक 30,248 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 21,343 लोग अभी भी निगरानी में है और 8995 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

राज्य में अब तक 17,417 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है 40 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं जबकि चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें-चीन की घुसपैठ के बाद हिमाचल के दो जिलों में हाई अलर्ट

ये भी पढ़ें-खबरां पहाड़ां री: हमीरपुर च 2 कोरोना मरीज मिले, मुंडू जो याद करी ने रोई मां...कोरोना ते होई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details