शिमलाः हिमाचल में रविवार को कोविड-19 के दो और मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों मामले हमीरपुर जिला से हैं और ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की बताई जा रही है. वहीं, कोविड-19 के संक्रमित एक व्यक्ति के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 33 हो गई है.
अभी तक प्रदेश में कोविड-19 के 80 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 3 की मौत हुई है. राज्य में अब तक 30,248 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 21,343 लोग अभी भी निगरानी में है और 8995 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.