हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में दो कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव, घटकर 13 हुई संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 13 पहुंच चुकी है. शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रदेश में अब तक 22 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में 4643 लोगों की जांच की जा चुकी है, इनमें 4600 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

TWO CORONA POSITIVE REPORTED NEGATIVE IN HIMACHAL
हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर.

By

Published : Apr 26, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 2:12 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार को ऊना और चंबा के दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सिमट कर 13 पहुंच गया है. प्रदेश में 22 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में रोजाना सैंपलिंग की जा रही है. शनिवार को करीब 325 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें टांडा मेडिकल कॉलेज में 115, केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में 44 और आईजीएमसी शिमला 166 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे. इसमें तीन लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

प्रदेश में अबतक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 22 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13 पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने करीब अबतक 4643 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं. इनमें 4600 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और तीन लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. प्रदेश में कुल 9374 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें 5773 लोगों ने 28 दिन की निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें: मोदी को आई हिमाचली दोस्त की याद...पहले पूछा हालचाल फिर लिया कोरोना का फीडबैक

Last Updated : Apr 26, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details