हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला: 2 अलग-अलग मामलों में दो चरस तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - himachal pradesh news

शिमला शहर में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनसे करीब 165 ग्राम चरस बरामद की गई है. दोनों मामलों की पुष्टि एसपी शिमला मोहित चावला ने की है.

shimla charas news, शिमला चरस न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 10, 2021, 11:01 PM IST

शिमला: शहर में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनसे करीब 165 ग्राम चरस बरामद की गई है. ढली में बीते देर शाम को कल्याणी हेलीपैड से लेकर छराबड़ा तक पुलिस के जवान गश्त पर थे. इस दौरान एक व्यक्ति छराबड़ा से पैदल हेलीपैड की ओर आया. जैसे ही कुछ दूरी पर पुलिस के जवानों ने इस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने हाथ में उठाए हुए बैग को फेंक दिया.

पुलिस ने जब कैरी बैग को उठाया और इसकी जांच की तो इसमें एक प्लास्टिक के पैकेट में 151 ग्राम चरस रखी हुई मिली. पुलिस ने आरोपित वीरेंद्र कुमार पुत्र से परसा राम तहसील चौपाल को गिरफ्तार किया है. इसी तरह एक अन्य मामले में ढली चौक से लंबीधर बाईपास रोड पर पुलिस के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपित लंबीधर से ढली चौक की ओर पैदल आ रहा था. पुलिस को देखकर वह वापस भागने लगा. जब पुलिस ने जब आरोपित को पकड़ा और तलाशी लेने पर 14.40 ग्राम चरस बरामद की गई. बता दें कि दोनों मामलों की पुष्टि एसपी शिमला मोहित चावला ने की है.

ये भी पढ़ें-कौन बनेगा सीएम जयराम का तारणहार, क्या महेंद्र सिंह के कंधे पर डाली जाएगी मंडी फतह की जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details