हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HP Assembly Elections: हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिले के फतेहपुर और ज्वाली विधानसभा क्षेत्रों से दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. फतेहपुर से डॉ. अशोक कुमार सोमल ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया है. ज्वाली से अरुण कुमार ने हिमाचल जन क्रांति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. (Himachal Assembly Elections)

HP Assembly Elections
HP Assembly Elections

By

Published : Oct 18, 2022, 8:13 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन भरने के दूसरे दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिले के फतेहपुर और ज्वाली विधानसभा क्षेत्रों से दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि अशोक कुमार सोमल (64) ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. जबकि, अरुण कुमार (42) ने हिमाचल जन क्रांति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा है. (Arun Kumar Filed Nomination Paper) (Ashok Kumar Somal Filed Nomination Paper)

उन्होंने बताया को सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा था. वहीं, खबर लिखे जाने तक सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने अभी तक राज्य विधानसभा की 68 सीटों में से किसी एक के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. वहीं, बात अगर आम आदमी पार्टी की करें तो हिमाचल में पहली बार अपनी किस्मत आजमाते हुए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार शाम तक आम आदमी पार्टी शेष 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

नामांकन पत्र

बता दें कि राज्य चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की गई थी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. 27 अक्टूबर को पेपर्स की स्क्रूटनी होगी और पेपर वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. पहाड़ी राज्य की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. विधानसभा में, भाजपा के पास वर्तमान में 43 सदस्य हैं, उसके बाद कांग्रेस के 22 सदस्य हैं. विधानसभा में दो निर्दलीय और एक सीपीएम विधायक है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. वहीं, इस बार आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमा रही है. वहीं, अब तक, 55,74,793 लोग मतदान के लिए पात्र हैं.

ये भी पढ़ें:HP Congress Candidate List: कांग्रेस जारी नहीं कर पा रही प्रत्याशियों की लिस्ट, दिल्ली में शाम 8 बजे से फिर होगी बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details