शिमला:हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन भरने के दूसरे दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिले के फतेहपुर और ज्वाली विधानसभा क्षेत्रों से दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि अशोक कुमार सोमल (64) ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. जबकि, अरुण कुमार (42) ने हिमाचल जन क्रांति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा है. (Arun Kumar Filed Nomination Paper) (Ashok Kumar Somal Filed Nomination Paper)
उन्होंने बताया को सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा था. वहीं, खबर लिखे जाने तक सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने अभी तक राज्य विधानसभा की 68 सीटों में से किसी एक के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. वहीं, बात अगर आम आदमी पार्टी की करें तो हिमाचल में पहली बार अपनी किस्मत आजमाते हुए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार शाम तक आम आदमी पार्टी शेष 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.