सोलनः जिला के थाना धर्मपुर के तहत गुल्हाडी व सनवारा के समीप पुलिस ने दो शव बरामद किए हैं. इनमें से एक कि पहचान पुलिस ने कर ली गई है. जबकि दूसरे की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, शव के मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गुल्हाडी के हांडा में एक व्यक्ति का शव मिला है. जिसकी पहचान दिलाराम उम्र 80 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत कोट के गांव घड़सी कूकाना के रूप में हुई है.