हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टैक्स में राहत, रेलवे में पीपीपी समेत बजट की 10 बड़ी बातें - Indian Railways

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. उन्होंने इस बजट में हर क्षेत्र के लिए कई बडे़ ऐलान किए. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि हमारा लक्ष्य रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है. हमारी सरकार का अगला बड़ा लक्ष्य जल रास्ते को बढ़ावा देना है. साथ ही वन नेशन, वन ग्रिड के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं, जिसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है. आइए जानते हैं इसकी 10 बडी़ बातें.

बजटल पेश करती वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Jul 5, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 2:55 PM IST

  1. अब 5 लाख तक की आय पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना होगा.
  2. अब आधार से भी अपना टैक्स रिटर्न भर सकते हैं. वहीं अगर खाते से साल भर में 1 करोड़ से ज्यादा निकासी पर 2 फीसदी टीडिएस कटेगा.
  3. ई-वाहन खरीदने पर टैक्स में छूट मिलेगा. अब इलेक्ट्रिक कार पर अब 4 फीसदी टैक्स देना होगा. वहीं 400 करोड़ के टर्न ओवर वालों को अब कमर्शियल टैक्स सिर्फ 25 फीसदी देना होगा. साथ ही स्टार्ट अप को एंजल टैक्स में राहत दी गई है.
  4. 45 लाख रुपए तक का घर खरीदने पर 1.5 लाख तक की छूट मिलेगी. वहीं हाउसिंग लोन में 3.5 लाख रुपए तक की छूट दी गई है. पहले यह 2 लाख रुपए तक थी.
  5. रेलवे के विकास के लिए PPP मॉडल को लागू किया जाएगा. रेल ढांचे में विकास के लिए 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है.
  6. छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी. साथ ही मात्र 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की भी योजना है.
  7. महिलाओं के लिए मोदी सरकार ने अलग से ऐलान किया है. जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी. महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी.
  8. विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब NRI को भारत आते ही आधार कार्ड देने की सुविधा मिलेगी, साथ ही अब उन्हें 180 दिनों तक भारत में रहने की जरूरत नहीं है.
  9. बजट में 2024 तक हर भारतीय को घर देने की योजना का भी प्रस्ताव पेश किया गया है...इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि अभी तक 26 लाख घर बनाए जा चुके हैं..जबकि 24 लाख को घर दिया जा चुका है.
  10. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि कृषि अवसंरचना में अब निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनेंगे.
Last Updated : Jul 5, 2019, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details