किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर किन्नौर की टापरी फल मंडी से सेब लेकर मुंबई भेजे ट्रक चालक व मालिक ने रास्ते में ही 475 सेब की पेटियां बेचने का मामला सामने आया है. इन सेब की पेटियों की कीमत 8 लाख रुपये की थी. पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में शामिल ट्रक मालिक, चालक और उसके साथी को मध्यप्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया है.
आरोपी को 12 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को विपिन कुमार शिमला निवासी सेब लोडिंग व ट्रांसपोर्ट का काम करता है. विपिन ने टापरी थाने में सेब से लदा ट्रक लूटने का मामला दर्ज करवाया था. विपिन कुमार ने शिकायत दी थी कि पिंजोर हरियाणा ट्रक यूनियन से एफिलेटिड ट्रक मालिक और चालक त्रिलोक निवासी पिंजोर हरियाणा को टापरी फल मंडी से 475 सेब की पेटी लोड करवाकर 1 अक्टूबर को मुंबई के लिए भेजा था.
ट्रक 10 अक्टूबर तक मुंबई नहीं पहुंचा तो छानबीन शुरू की गई. एसपी किन्नौर ने टापरी थाने से एक पुलिस टीम मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया. इस दौरान किन्नौर पुलिस मध्यप्रदेश के धामनोर थाने के साथ संपर्क किया. धामनोर पुलिस ने ट्रक चालक त्रिलोक व कंडक्टर को बेहोशी की हालत में देवास में पाया और ट्रक से सेब भी गायब थे. पुलिस ने अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को गिरफ्तार किया.