हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में सेब से भरा ट्रक कार पर पलटा, 3 की मौत, सीएम जयराम ने जताया दुख - शिमला में सड़क हादसा

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के छराबड़ा में सड़क हादसा हुआ (Road Accident in Charabra) है. जहां एक सेब से भरा ट्रक कार पर पलट (Truck overturned on car in Charabra) गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है.

Truck overturned on car in Charabra
छराबड़ा में कार पर पलटा ट्रक

By

Published : Oct 1, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 3:50 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (Road Accident in Himachal) हैं. आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अपनी ही लापरवाही के कारण अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं. ताजा मामले में शनिवार की सुबह जिला शिमला के छराबड़ा में सड़क हादसा हुआ (Road Accident in Charabra) है. जहां एक सेब से भरा ट्रक कार पर पलट (Truck overturned on car in Charabra) गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल है.

पुलिस ने शवों को बाहर निकाला:प्राप्त जानकारी के अनुसार सेब से लदा ट्रक नं. HP 64-5688 अप्पर शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सुबह 6:30 बजे हसन वैली के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वहां से गुजर रही कार नं. HP 08A2742 पर पलट गया. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की हादसे के दौरान मौत हो गई व एक घायल हो गया. मौके पर लोगों का जमावड़ा लग (Accident in Shimla) गया. ढली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला.

ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा:बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ और उसे गिरफ्तार किया गया गया है. डीएसपी ढली मंगत राम ने बताया कि हादसे में कार सवार तीन लोगों की जान गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले थे. वहीं, हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोटें आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.

सीएम जयराम ने जताया दुख:वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी हादसे को लेकर दुख जताया और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट किया और ठियोग-शिमला मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों मौत को अत्यंत दुःखद बताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है.
ये भी पढ़े:Hamirpur: खाई में गिरी कार, एक शिक्षक की मौत, एक घायल

Last Updated : Oct 1, 2022, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details