देहरादून:बीती रात कालसी थाना क्षेत्र के कोटि इछाड़ी मार्ग पर सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में जा गिरा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. 20 घंटे बाद भी ट्रक चालक कोई सुराग नहीं चल पाया है.
बता दें, शुक्रवार रात (13 अगस्त) करीब 10 बजे कालसी थाना क्षेत्र के कोटि इछाड़ी मार्ग पर सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में जा गिरा. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने खोजबीन शुरू की थी. ट्रक में मिले कागजातों से पता चला है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला का रहने वाला जोगिंदर सिंह पुत्र आत्माराम ट्रक चला रहा था. ट्रक में चालक के अलावा कितने लोग थे, अभी ये पता नहीं चल पाया है.