हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में ट्रक ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 25

ढली के भट्टाकुफर में शुक्रवार देर शाम ट्रक चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ट्रक चालक को मशोबरा भेजा गया. वहीं, प्रशासन ने संक्रमित के साथी को क्वारंटाइन कर एहतियात के तौर पर बिल्डिंग को सील किया है.

By

Published : Jul 18, 2020, 12:53 PM IST

Truck driver found corona positive
ट्रक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव

शिमला:राजधानी के उपनगर ढली के भट्टाकुफर में शुक्रवार देर शाम कोरोना संक्रमण मामला सामने आने के बाद हडकंप मच गया. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर व्यक्ति के 2 साथियों को क्वारंटाइन कर बिल्डिंग को सील किया है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक चालक दिल्ली से आया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, एसडीएम मनोज कुमार ने भी भट्टाकूफर की जवाहर कॉलोनी में मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि एक ट्रक चालक दिल्ली से आया था. उसने गुरुवार को आईजीएमसी में जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवाया. ट्रक चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उसे मशोबरा भेजा गया. प्रशासन ने संक्रमित के साथी को क्वारंटाइन कर एहतियात के तौर पर बिल्डिंग को सील किया है.

वीडियो रिपोर्ट

शिमला जिला में शुक्रवार को कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं. 5 जुलाई को चार कश्मीरी मजदूर शिमला लौटे थे, जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था. बालूगंज में रह रहे इन मजदूरों में तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चौथा इन व्यक्तियों के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुआ है. दिल्ली से जरूरी सामान लेकर शिमला आया ट्रक ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, रामपुर के ज्यूरी में आईटीबीपी का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

गौरतलब है कि शिमला में अब कोरोना मामलों की संख्या 69 पहुंच चुकी है, जिनमें से 25 एक्टिव केस हैं, जबकि 41 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं. प्रदेश में 1417 मामले हैं जिसमें 382 एक्टिव केस हैं. कोरोना से 995 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:कोरोनाकाल में प्रगति पर PWD नाहन के 56 कार्य, 458 लोगों को मिला काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details