हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब: चंडीगढ़ देहरादून एनएच पर हादसा, ट्रक और HRTC बस में जोरदार टक्कर - DSP Paonta Veer Bahadur

पांवटा साहिब में चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (Road accident on Chandigarh National Highway) पर अग्रसेन चौक के पास शनिवार देर रात एक ट्रक और एचआरटीसी बस की जोरदार टक्कर हो गई. हादसा के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं.

Road accident on Chandigarh National Highway
चंडीगढ़ देहरादून एनएच पर हाद

By

Published : May 22, 2022, 9:54 AM IST

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (Road accident on Chandigarh National Highway) पर अग्रसेन चौक के पास शनिवार देर रात एक ट्रक और एचआरटीसी बस की जोरदार टक्कर हो गई. हादसा के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक देहरादून से चंडीगढ़ जा रही एक बस की टक्कर पांवटा साहिब के अग्रसेन चौक पर एक ट्रक से हो गई.

हादसे के बाद ट्रक चालक भी मौके से फरार हो गया, जबकि बस चालक गंभीर रूप से घायल है. गनीमत यह रही कि जोरदार टक्कर के बाद अन्य सवारियों को ज्यादा चोटें नहीं आईं. सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हुए और जाम को खुलवाने का प्रयास किया. वहीं, हादसे में घायल बस चालक को अस्पताल पहुंचाया गया और घायलों को उपचार दिया गया.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा वीर बहादुर (DSP Paonta Veer Bahadur) ने बताया कि देर रात अग्रसेन चौक के पास एचआरटीसी बस और ट्रक में टक्कर हो (Road accident in Paonta Sahib) गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उन्होंने कहा कि फिलहाल ट्रक चालक फरार चल रहा है. उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details