हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गीत के माध्यम से वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि, विक्रमादित्य ने होली लॉज में किया लॉन्च - पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सिंगर शशि चौहान एक गाना तैयार किया है. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक और वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने होली लॉज में गाना लॉन्च किया. इस गीत में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के द्वारा प्रदेश में करवाए गए विकास कार्यों को बताया गया.

Tribute to Virbhadra Singh
गाना के माध्यम से वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि.

By

Published : Oct 6, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 5:45 PM IST

शिमला: गायक शशि चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एक गीत तैयार किया है, जिसे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को होली लॉज में लॉन्च किया गया. इस गीत में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के द्वारा प्रदेश में करवाए गए विकास कार्यों को बताया गया. करीब 14 मिनट के इस गाने में वीरभद्र सिंह द्वारा लिखी गई विकास गाथा को 'गीत राजा साहब अमर रहें' श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया गया.

शशि चौहान ने कहा हिमाचल को विकास की दृष्टि से यहां तक पहुंचाने में सभी ने योगदान दिया लेकिन एक शख्स ऐसा है जिन्होंने न केवल हिमाचल का अथाह विकास किया बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज किया वो वीरभद्र सिंह हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने न केवल हिमाचल बल्कि देश की राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी. शशि चौहान ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के जनसेवा करने वाले वीरभद्र सिंह हालांकि शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किया गया अभूतपूर्व विकास कभी भी उनको लोगों के दिलों से जुदा नहीं कर सकता. राजा साहब के योगदान और यादों को हमने श्रद्धांजलि स्वरूप एक गीत के माध्यम से बयां करने की कोशिश की है.

वीडियो.

वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों पर बनाए इस गीत के लिए शशि चौहान और उनकी टीम का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह को आधुनिक हिमाचल का निर्माता कहा जाता है. उन्होंने शिक्षा सड़क स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिना भेदभाव के काफी विकास किया है. आज वे भले ही हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:8 अक्टूबर को नामांकन भरेंगी प्रतिभा सिंह, बोलीं: जनता को 'राजा साहब' के काम पर भरोसा

ये भी पढ़ें:दिलचस्प: हिमाचल के प्रगतिशील बागवान प्रविन्द्र ने अश्वगंधा के पौधे पर उगा दिए बैंगन और हरी मिर्च

Last Updated : Oct 6, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details