शिमला: गायक शशि चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एक गीत तैयार किया है, जिसे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को होली लॉज में लॉन्च किया गया. इस गीत में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के द्वारा प्रदेश में करवाए गए विकास कार्यों को बताया गया. करीब 14 मिनट के इस गाने में वीरभद्र सिंह द्वारा लिखी गई विकास गाथा को 'गीत राजा साहब अमर रहें' श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया गया.
शशि चौहान ने कहा हिमाचल को विकास की दृष्टि से यहां तक पहुंचाने में सभी ने योगदान दिया लेकिन एक शख्स ऐसा है जिन्होंने न केवल हिमाचल का अथाह विकास किया बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज किया वो वीरभद्र सिंह हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने न केवल हिमाचल बल्कि देश की राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी. शशि चौहान ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के जनसेवा करने वाले वीरभद्र सिंह हालांकि शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किया गया अभूतपूर्व विकास कभी भी उनको लोगों के दिलों से जुदा नहीं कर सकता. राजा साहब के योगदान और यादों को हमने श्रद्धांजलि स्वरूप एक गीत के माध्यम से बयां करने की कोशिश की है.