किन्नौर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को रिकांगपिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जान न्यौछावर करने वालों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने लोगों से कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वछता के बारे ध्यान दें. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की प्राथमिकता भी स्वच्छता थीं और उन्होंने अपने जीवनकाल में लोगों को स्वच्छता के ऊपर जागरूक किया था.