हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर प्रशासन ने महात्मा गांधी को किया याद, लोगों से की ये अपील - mahatma gandhi 72 death anniversary

देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 72 वीं पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी बीच किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी.

tribute to Mahatma Gandhi in kinnaur
शहीद जवानों के लिए अधिकारियों ने रका मौन

By

Published : Jan 30, 2020, 9:06 PM IST

किन्नौर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को रिकांगपिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जान न्यौछावर करने वालों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने लोगों से कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वछता के बारे ध्यान दें. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की प्राथमिकता भी स्वच्छता थीं और उन्होंने अपने जीवनकाल में लोगों को स्वच्छता के ऊपर जागरूक किया था.

वीडियो

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 'कालापानी' का गांधी-गोडसे कनेक्शन

अवनिन्द्र शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने उस वक्त ही कहा था कि जिस दिन स्वच्छ भारत का निर्माण होगा उस दिन देश को कई बीमारियों से आजादी मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों व स्कूलों में स्वछता को लेकर कई शिविर लगाए गए हैं. इसके अलावा कहा कि रिकांगपिओ में डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने की भी शुरुआत की गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details