शिमला: 21 अक्टूबर 1959 में भारत-चीन लद्दाख बॉर्डर पर हॉट स्प्रिंग्स स्थान पर मुठभेड़ में शहीद 10 सीआरपीएफ के जवानों की याद में पुलिस ने आज स्मृति दिवस मनाया.वहीं, बीते एक वर्ष में देश के 377 पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिनमें 4 जवान हिमाचल प्रदेश के भी शामिल हैं. शिमला पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया , इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
राज्यपाल ने कहा कि आजादी के बाद अब तक देश की रक्षा में 36 हजार पुलिस जवान शहीद हुए. उन्हें आज याद किया गया. देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस जवान अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिसकी बदौलत हम सभी सुरक्षित जीवन व्यतीत कर रहे. इसलिए आज के दिन देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद करने का मौका है.