हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार के मंत्रियों ने विधायकों से भी कम किया खर्च, जाने किसने कितना किया यात्रा खर्च - शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी हिमाचल

आरटीआई शिमला के तहत मिली जानकारी के अनुसार कई मंत्रियों का सालाना यात्रा का खर्च दो लाख रुपये से भी कम है. शिमला विधायक व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोई खर्च नहीं किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 19, 2019, 4:46 AM IST

शिमला: आरटीआई शिमला के तहत मिली जानकारी के अनुसार कई मंत्रियों का सालाना यात्रा का खर्च दो लाख रुपये से भी कम है. सबसे कम खर्च शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने किया है.

सरवीण चौधरी ने एक साल में 94638 रुपये अपनी यात्राओं पर खर्च किया है. मंत्रियों में सबसे अधिक खर्च आईपीएच व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने किया. महेंद्र सिंह ने करीब 15 लाख की रकम इस मद पर खर्च की है, जिसकी वजह उनका प्रदेश से बाहर बैठकों में जाना माना जा रहा है.

शिमला विधायक व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कोई खर्च नहीं किया है. इसके अलावा वर्तमान सांसद व पूर्व मंत्री किशन कपूर ने 374531, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने 208392,पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर 386737, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने 472296 व सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने 137995 रूपये अपनी यात्रा पर खर्च किए.

बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने मंत्रियों की सालाना यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी जुटाई है. अधिकांश मंत्रियों का साल भर का यात्रा खर्च 4 लाख से भी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details