किन्नौरः जिला में मंगलवार सड़कों से बर्फबारी हटाने के बाद अब वाहनों की आवजाही शुरू हो गई है. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. परिवहन निगम की बसों को रिकांगपिओ से पोवारी तरफ उतारा गया है जिससे अब एनएच पांच से ही बसों की आवाजाही शुरू होगी.
इस बारे डीसी किन्नौर ने कहा कि रिकांगपिओ में बर्फबारी के चलते अब पोवारी से ही बसों के रूटों को भेजा जाएगा. मंगलवार दोपहर बाद जिला के निचार खण्ड के चगाव, उरणी, भावानगर, चोरा, कम्बा, कल्पा के पंगी, पोवारी, पुरबनी, बारंग, रोघी के लिए परिवहन निगम की बसों की आवजाही शुरू हुई है.
वहीं, अधिक बर्फबारी के कारण जिला के पूह खण्ड में अबतक सभी लोकल रूटों पर परिवहन निगम की बसों की आवजाही शुरू नही हो पाई है. प्रशासन का कहना है कि मार्ग को बहाल करने के लिए प्रयास जारी है.
बता दें कि जिला में अधिकतर सम्पर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध है और अब बर्फबारी रुकने के बाद जिला के तीनों खण्डों में ग्लेशियर का खतरा भी लोगों को डरा रहा है. जिला के सभी नदी-नालों में काफी बर्फ इकट्ठा हुई है और ऐसे में पहाड़ियों से ग्लेशियर के गिरने का खतरा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें- जाको राखे साइयां... दो बसों के बीच फंसा बाइक सवार, बड़ा हादसा होने से टला