शिमला/ऊना: प्रदेश में सड़क हादसों को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान का परिवहन निगम ने आगाज कर दिया है. शिमला में रविवार सुबह लोगों ने दौड़ लगा कर सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक किया.
इस दौड़ को परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता अभियान करीब महीने तक प्रदेश भर में चलाया जाएगा. इस दौरान सड़क हादसों से कैसे बचा जा सके और वाहन चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जितना लोग सड़क सुरक्षा और नियमों के प्रति जागरूक होंगे उतना ही हादसे रोकने में मदद मिलेगी. बता दें कि एक सर्वे के मुताबिक मानवीय भूल के चलते 85 फीसदी से ज्यादा सड़क हादसे होते है. इन हादसों को रोकने के लिए ही जनता को जागरूक करने के लिए अब सरकार जनजागरण अभियान शुरू कर रहे है.
ऊना में भी हुआ अभियान का आगाज
एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने ऊना के इंदिरा मैदान में मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, इस मैराथन दौड़ में विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ ही नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया है.