हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री ने ढली वर्कशॉप का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने रविवार को एचआरटीसी की वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट व रख-रखाव शैड को पर्याप्त नहीं पाया. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के अंदर इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट और शैडों का निर्माण पूरा करना सुनिश्चित करें.

Transport Minister Bikram Thakur  surprise inspection of Dhali HRTC workshop
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर औचक निरीक्ष का

By

Published : Sep 20, 2020, 6:47 PM IST

शिमलाः ढली स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप का रविवार को उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग प्वाइंट और रख-रखाव के शैड संबंध में जानकारी ली.

इस दौरान परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट व रख-रखाव शैड को पर्याप्त नहीं पाया. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के अंदर इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट और शैडों का निर्माण पूरा करना सुनिश्चित करें.

परिवहन मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों की निरंतरता बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम पूरे किए जाने अति आवश्यक है, जिसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने काम के प्रति तत्परता बरतें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा पेश न आए. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही जल्द समस्या के निवारण करने का अधिकारियों व कर्मचारियों को आश्वस्त किया.

इस अवसर पर मंडल प्रबंधक शिमला दिलजीत सिंह, मण्डल प्रबंधक बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण राजेश चैहान, मंडल प्रबंधक तकनीकी संदीप दीवान, क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला देवा सिंह नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण अनिल शर्मा और अधीक्षण अभियंता बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण मदन चौहान भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंःस्कूल खुलने से पहले कोरोना से निपटने की तैयारियां पूरी, कमरों को किया गया सेनिटाइज

ABOUT THE AUTHOR

...view details